
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: आज के दौर में जहां हर शख्स की तमन्ना ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा कर अमीर होने की है, तो वहीं समाज में बिरले लोग इस प्रकार के हैं जोकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनके हालात सुधरने का काम करते हैं। ऐसा ही एक रोचक वाकया बुधवार को तब देखने को मिला, जबकि हाथों में कटोरा लेकर अल्पवयस्क तीन बच्चे लोगों से भीख मांग रहे थे।
तभी व्यापारी नेता एवं समाज सुधारक शैलेंद्र प्रताप साहू उर्फ़ राहुल की निगाह उन पर पड़ी उन्होंने तीनों बच्चों को अपने पास बैठाया और उनके हाथ पैर धुलवाकर तीनों के खाने के लिए स्वादिष्ट भोजन का इंतजाम कराया। इसके बाद उन्होंनें तीनों बच्चों से संकल्प लिया कि, आज के बाद वह भिच्छा नहीं मांगेंगे तथा स्कूलों में नाम दाखिला करवा कर पढ़ लिख कर एक अच्छा इंसान बनेंगे।
आपको बता दें कि, समाज सुधारक शैलेंद्र साहू उर्फ राहुल के इस प्रयास को लोगों ने सराहा है। लोगों का कहना है कि, यदि आम आदमी ऐसे गरीब और परेशान हालात के बच्चों के साथ मानवता का व्यवहार करें तो समाज से भिक्षा प्रवृत्ति की आदतों पर लगाम लग सकता है।