
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: जनपद के महराजगंज विकासखंड कस्बे में जय मां जसवंतरी देवी दुर्गा पूजा समिति द्वारा मनाया जा रहा 39वां मां भगवती का महा महोत्सव नवें दिन अपनी तरुण अवस्था में पहुंच चुका था। जय मां जसवंतरी देवी दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में कानपुर महानगर एवं हमीरपुर मध्य प्रदेश बीच जवाबी कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मां जसवंतरी देवी मंदिर परिसर में अपनी स्वर लहरी को बिखेरने वाले कानपुर महानगर के शंभू हलचल तथा हमीरपुर मध्य प्रदेश की ईश्वर कोकिला पूनम आजाद के बीच जवाबी महासंग्राम देखने को मिला। मंच पर पहुंचने पर जय मां जसवंतरी देवी दुर्गा पूजा कमेटी के प्रबंधक प्रभात साहू एवं सभी पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम का संचालन कर रहे अंजनी पांडेय ने दोनों महारथियों का जोर-शोर से पगड़ी, पुष्प मालाओं एवं बैच अलंकरण अंग वस्त्र के साथ स्वागत किया।
आपको बता दें कि, जय मां जसवंतरी देवी माता के दरबार में श्रृंगार रस, हास्य रस एवं वीर रस से ओतप्रोत दोनों पार्टियों के बीच संपूर्ण रात्रि तीखी नोक झोक चलती रही, जिसे सुनते हुए प्रांगण में मौजूद हजारों भक्तगणों ने समय-समय पर माता के जयकारों के साथ तालिया की गड़गड़ाहट से दोनों महारथियों का स्वागत किया।
शारदीय नवरात्र महा महोत्सव अंतर्गत हुए मुकाबले में अपनी अपनी रचनाओं को बिखरते हुए दोनों संगीत मर्मज्ञों ने साहित्य ग्रंथ पुराणों के शब्दों को पिरोकर माला रूपी कीर्तन माता को अर्पण किया।संपूर्ण रात्रि आनंद के महासागर में भक्तों ने गोते लगाए। वहीं प्रातः काल की बेला पर जय मां जसवंतरी देवी जगत जननी की चौखट पर महा आरती संपन्न की गई।
इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तगणों के साथ समिति के त्रिवेणी लाल गुप्ता, कालिका प्रसाद त्रिपाठी, रामकुमार गुप्ता मुंशी, शिवशरन साहू, सुधीर साहू समेत वरिष्ठ व्यवसायी अनुराग अग्रहरी उर्फ विक्की, सत्ता मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, महामंत्री शिवाकांत अवस्थी,
प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल तिवारी, विजय धीमान, आकाश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार टीपी यादव, शारदा पाण्डेय, राजेश यादव एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार अमित सिंह, श्रीकांत त्रिपाठी सामाजिक कार्यकर्ता, केशराज एवं सेवादार भक्तगण मौजूद रहे।