
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के सलेथू गांव स्थित न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन में शारदीय नवरात्रि की पावन दिनों में शनिवार को सप्तमी नवरात्र पर महाकाली की उपासना की गई। जिसमें माता की भव्य प्रतिमा के समक्ष विभिन्न प्रकार के भजन गाए गए। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ0 शिव ओम श्रीवास्तव एवं प्राचार्य डीएलएड धीरेंद्र सिंह के द्वारा मातृ शक्तियों का पूजन व आरती की गई। महाविद्यालय की छात्राओं में रमा-गणेश, लकी-काली, मानसी- सरस्वती, अनुष्का- लक्ष्मी तथा प्रिया- मां दुर्गा एवं अलका तिवारी ने माता के वाहन सिंह का मनमोहक अभिनय किया। अंबे तू है जगदंबे काली की…….की धुन पर आरती में समस्त छात्र भाव विभोर होकर झूमते हुए दिखाई दिए।
आपको बता दें कि, bEd की प्रशिक्षु वंशिका श्रीवास्तव का एकल गीत जय जय हे महिषासुर मर्दिनी………..के द्वारा मां की आराधना की गई अंशिका के ग्रुप में डांडिया एवं गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में कौशिकी की टीम ने सुंदर प्रस्तुति दी।
महाविद्यालय के छात्र शिवानी, प्राजंलि, साक्षी और सर्वज्ञ ने माता के मंच की सजावट किया। प्राचार्य दुर्गा पूजा और दशहरा की शुभकामनाएं दिया और डीएलएड प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद व्यापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन खुशबू सिंह ने किया।
इस अवसर पर डॉ0 अरुण चौधरी, गौरव मिश्रा, डॉ0 जितेंद्र सिंह, डॉ0 रश्मि श्रीवास्तव, डॉ0 वंदना पांडेय, अनीता मौर्या, कोमल वर्मा, सौरभ कुमार, सौरभ धीमान, प्रवीण शर्मा, आशीष वर्मा, अविरल गुप्ता आदि प्राध्यापक एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।