
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: शनिवार को आयोजित महराजगंज तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम रजितराम गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 29 शिकायती पत्र आए। जिनमें से तीन शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रही।
आपको बता दें कि, राजस्व विभाग से संबंधित 15, पुलिस से संबंधित 10, विकास से एक वहीं अन्य तीन शिकायतें आई। जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। अन्य के लिए पुलिस व राजस्व विभाग के नेतृत्व वाली टीम एसडीएम द्वारा गठित की गई हैं।
महराजगंज के संपूर्ण समाधान दिवस में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बैंती के रहने वाले संदीप मिश्रा ने एसडीम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि, उनकी जमीन खाता संख्या 00096 के गाटा संख्या 437 में संक्रमणीय भूमिधर सह खातेदार दर्ज है, जबकि सरित कुमार व समित कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवास ग्राम बैंती के द्वारा भूमि पर जबरन अवैध कब्जा कर लिया गया है, और खेत की सारी फसल काट कर अपने घर में रख लेते हैं। जब भी भुक्त भोगी अपने हिस्से की जमीन व अनाज मांगता है, तो प्रतिपक्षीगण गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं। मामले में एसडीएम ने जांच कराकर कार्यवाही का भरोसा दिया है।
एसडीएम ने अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। कहीं भी किसी मामले में कोताही ना बरती जाए। इस मौके पर बीडीओ वर्षा सिंह, बीडीओ बछरावां एसबी सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।