
♦️ Aaj Ka Rashifal, 21 October 2023: मनोकामना पूरी करने के लिए करें ये उपाय पूरे नौ दिन अखंड दीपक व घट के सामने बैठकर सिद्ध कुजिका स्त्रोत का पाठ करें. हर दिन एक-एक गुलाब का फूल बढ़ाते जाएं. नौवें दिन नौ गुलाब अर्पण कर मां से प्रार्थना करें. ऐसा करने से मनोकामना पूरी होती है।
♦️ Aaj Ka Rashifal, 21 October 2023: ज्योतिष शास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल खंडों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है, जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यवाणी करता है। वहीं साप्ताहिक मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमस: सप्ताह, महीने और साल के भविष्य कथन होते हैं। दैनिक राशिफल ग्रह, नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन का आर्थिक दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेनदेन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध सेहत और दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री से आज का दैनिक राशिफल।
मेष राशिफल (www.skindianews.com)
आज काम के सिलसिले में उतार-चढ़ाव रहेगा। यदि व्यापार करते हैं तो उत्तम लाभ होगा। प्रेम जीवन रोमांस के साथ आगे बढ़ेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में हल्का फुल्का तनाव रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। बड़े काम के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लें।
वृष राशिफल (www.skindianews.com)
आपके परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा। काम के सिलसिले में बढ़िया अवसर मिलेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव से मुक्ति मिलेगी। जो लोग प्रेम जीवन में हैं उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। सेहत कमजोर रहेगी।
मिथुन राशिफल (www.skindianews.com)
आज शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। जीवन साथी से प्यार बढ़ेगा। उनकी सेहत का ध्यान रखें। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में आज असमंजस की स्थिति रहेगी।
कर्क राशिफल (www.skindianews.com)
आपके खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा। इनकम हल्की बढ़ेगी। मानसिक तनाव भी रहेगा। धन की आवक होगी। काम के सिलसिले में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा।
सिंह राशिफल (www.skindianews.com)
आज मन हर्षित होगा क्योंकि कार्यों में सफलता मिलेगी। भविष्य के बारे में विचार करेंगे। आज आप किसी चुनौती से नहीं घबराएंगे। काम केेे सिलसिले में आज आपको बढ़िया नतीजे हासिल होंगे। जो लोग प्रेम जीवन में हैं उन्हें भी आज अच्छे परिणाम मिलेंगे।
कन्या राशिफल (www.skindianews.com)
आज भविष्य के बारे में विचार करेंगे। आज आप किसी चुनौती से नहीं घबराएंगे। काम केेे सिलसिले में आज आपको बढ़िया नतीजे हासिल होंगे।शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन काफी अच्छा बीतेगा और एक दूसरे को समझने में आसानी होगी।
तुला राशिफल (www.skindianews.com)
आज परिवार का माहौल खुशी देगा और लोग एक दूसरे का ध्यान रखेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज अच्छे नतीजे हासिल होंगे और उनका प्रिय उन्हें अपनी मीठी बातों से खुश रखेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक राशिफल (www.skindianews.com)
आज आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। काम के सिलसिले में बहुत अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन आपको फिर भी ध्यान से काम करना होगा क्योंकि विरोधी सक्रिय रहेंगे। रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है। परिवार वालों का सहयोग मिलेगा।
धनु राशिफल (www.skindianews.com)
आपके लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। रुके हुए काम बनेंगे। मन में खुशी होगी। इनकम में बढ़ोतरी होगी। परिवार के लोगों के साथ भी समय बिताएंगे। सेहत बिगड़ सकती है इसलिए खान-पान पर ध्यान दें।
मकर राशिफल (www.skindianews.com)
आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। सेहत का ध्यान रखें क्योंकि आप बीमार पड़ सकते हैं। खर्चों में भी तेजी आएगी। मानसिक दबाव बनेगा। काम के सिलसिले में बेहद अच्छा दिन रहेगा। काम की प्रशंसा होगी।
कुंभ राशिफल (www.skindianews.com)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। आज आप खूब मेहनत करेंगे जिससे काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे प्राप्त करेंगे। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी और कुछ नए मौके भी आपके हाथ लग सकते हैं जिससे भविष्य में आप को फायदा होगा।
मीन राशिफल (www.skindianews.com)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। अपने काम पर पूरा ध्यान दें नहीं तो दिक्कतें आ सकती हैं। विरोधी सक्रिय रहेंगे। धन की आवक होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे।
|| देश दुनिया की खबरें “एसके इंडिया न्यूज़” (SK India news) पर हिंदी में पढ़ें || अध्यात्म (spirituality news) की खबरों के लिए जुड़े रहें www.skindianews.com से || ताजा खबरों के लिए subscribe करें “एसके इंडिया न्यूज़” YouTube चैनल ||