
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के मां जसवंत्री देवी मंदिर परिसर में शिव शक्ति जागरण ग्रुप के द्वारा माता का जगराता कार्यक्रम में आए हुए कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज से भजने गाकर समाबांध दिया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामलाल अकेला एवं एसडीएम रजितराम गुप्ता रहे। इस दौरान मुख्य अतिथियों, कलाकारों सहित समाज के प्रबुद्ध वर्ग का जय मां जसवंती देवी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व कार्यक्रम के आयोजक प्रभात साहू नें अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
आपको बता दें कि, शारदीय नवरात्र पर विगत 38 वर्षों से चले आ रहे जागरण कार्यक्रम के तहत मुकेश शुक्ला एंड जागरण ग्रुप की अगुवाई में माँ के भजनों के माध्यम से मनमोहन झांकियां प्रस्तुति की गई, जिसे देख लोग मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि, लखनऊ और आगरा की सुप्रसिद्ध लकी राज झांकी ग्रुप विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस ग्रुप के कलाकारों द्वारा हवा में उड़ते हनुमान जी, श्री राम दरबार, श्री गणेश वंदना सहित शिव ज़ी का ग्यारहवां रुद्रावतार की झांकियों ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
सुप्रसिद्ध मां जसवंतरी देवी मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रमों की अगली श्रृंखला में 21 अक्टूबर को रात 8:00 बजे से विशाल जवाबी कीर्तन का आयोजन सबदेवा (शरारती) कानपुर एवं रोशनी अनजान लखनऊ के मध्य मुकाबला होगा। इसके अलावा 23 अक्टूबर को भी जवाबी कीर्तन का महा मुकाबला शंभू हलचल कानपुर एवं पूनम साहू मध्य प्रदेश के मध्य होगा।
भाजपा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू नें कहा कि, मां जसवंतरी देवी अपनी कृपा दृष्टि हमेशा नगर वासियों पर बनाए रखें। जबकि पूर्व विधायक व भाजपा नेता रामलाल अकेला नें कहा कि, कस्बे का जागरण मंच हमेशा एकता और भाईचारे की मिसाल रहा है।
इस दौरान कोतवाल बालेन्दु गौतम, नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ व्यवसायी शिव शरन साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, पंकज गुप्ता, प्रभात युवा शक्ति के पीयूष साहू, कालिका प्रसाद त्रिपाठी (पुन्नी), त्रिवेणी लाल (नान), रामकुमार मुंशी सहित सभी सभासद व सैकड़ो लोग मौजूद रहे।