
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: डेंगू जैसी घातक बीमारी के प्रकोप से कस्बे के जाकिर हुसैन नगर में 10 दिन के अंदर ही दो सगे भाइयों की मौत से संपूर्ण कस्बा सहम गया है, और कस्बे के कई वार्डों में इस संक्रमण की वजह से भय का माहौल व्याप्त है।
आपको बता दें कि, महराजगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 जाकिर हुसैन नगर में डेंगू जैसी घातक बीमारी ने दो सप्ताह पूर्व से ही अपना पैर प्रसार रखा है। कुछ दिन पूर्व नौशाद (22) पुत्र अख्तर में डेंगू के लक्षण मिले थे, इसके बाद परिवारीजनों ने लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान 9 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई थी।
उधर अभी परिजन नौशाद की मौत का गम भूला नहीं पाए थे कि, उन पर गमों का एक और पहाड़ टूट पड़ा, और मृतक का बड़ा भाई मोहम्मद फैज (42) में भी जांच के बाद डेंगू के लक्षण पाए गए, और यह जानकारी जैसे ही पारिवार के लोगों को हुई, तत्काल परिजनों ने मोहम्मद फैज को भी लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 19 अक्टूबर को उसकी भी मौत हो गई। देखते ही देखते एक ही परिवार में दो सगे भाइयों की 10 दिन के अंदर डेंगू से हुई मौत से कस्बा सहित संपूर्ण क्षेत्र भय व्याप्त है।
आपको यह भी बता दें कि, मोहम्मद फैज़ के दो बेटियां व एक बेटा है, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पत्नी भी पति की मौत के बाद से बे-सुध अवस्था में है। दो सगे भाइयों की 10 दिन के अंदर मौत की खबर से कस्बा सहित क्षेत्र में भय का माहौल है, और लोग पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाने जाकिर हुसैन नगर पहुंच रहे है।