
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे मूड़ू मजरे अतरेहटा में दो लोगों द्वारा एक शख्स के ऊपर ईंट फेंक कर करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि, पुलिस को दी गई तहरीर में गांव निवासी रोशन लाल पुत्र मुन्नीलाल ने आरोप लगाया कि, वह घर से महराजगंज कस्बे जा रहा था, तभी गांव के ही रमेश पुत्र दुर्गा प्रसाद और रोहित पुत्र रमेश उसको रास्ते में मिल गए, तथा अकारण गाली गलौज करने लगे। इस पर वह उनको समझाना चाहा, इतने में प्रतिपक्षीगणों ने सड़क के किनारे पड़ी ईंट के टुकड़ो से उसके ऊपर वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह खून से लतपत हो गया। इतने में भी प्रतिपक्षीगणों का दिल नहीं पसीजा, उल्टे उन्होंने कहा कि, जिस दिन मौका मिलेगा तो जान से खत्म कर देंगे।
पुलिस ने चोटहिल की तहरीर पर आरोपियों रमेश और रोहित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। घायल को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा है।
कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, मिली तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की छानबीन चल रही है।