
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: शारदीय नवरात्र के मौके पर क्षेत्र में देवी पूजा का दौर तेजी से चल रहा है। बड़ी तादात में लोग जहां विंध्याचल और मैहर समेत देवी देवताओं के पवित्र मंदिर में जाकर मथ्था टेकते हैं। वहीं आधिकांश भक्तगण स्थानीय आयोजनों में शामिल होकर मां का दर्शन पूजन करते हैं।
आपको बता दें कि, कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में महराजगंज के सुप्रसिद्ध मां जसवंतरी देवी मंदिर परिसर में नवरात्र के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिनकी तैयारी तेजी से चल रही है। कार्यक्रमों की श्रृंखला में जहां 19 अक्टूबर 2023 को रात में रायबरेली की विख्यात देवी जागरण पार्टी मुकेश शुक्ला एंड जागरण पार्टी के कलाकारों द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति से लोगों का दिल जीतेंगे। वहीं कार्यक्रम में प्रयागराज के सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रिया सोनी और आदित्य सिंह अपनी सुरीली आवाज से संध्या आरती और भजनों से लोगों का दिल जीतने का प्रयास करेंगे।
इसके अलावा मां जसवंतरी देवी मंदिर परिसर में 19 तारीख को ही लखनऊ और आगरा की सुप्रसिद्ध लकी राज झांकी ग्रुप विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस ग्रुप के कलाकारों द्वारा उड़ते हुए हनुमान जी दर्शकों को आश्चर्यचकित कर देंगे।
कस्बे के भाजपा नेता प्रभात साहू के संयोजकत्व में लगातार 38 वर्षों से हो रहे कार्यक्रमों की निर्वाध श्रृंखला में जवाबी कीर्तन का भी आयोजन किया गया है। जो आगामी 23 अक्टूबर 2023 को कानपुर के शंभू हलचल और पूनम साहू मध्य प्रदेश के बीच तगड़ा मुकाबला होगा।
जय मां जसवंतरी देवी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि, कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जहां मंदिर परिसर पर साज-सज्जा की जा रही है। वहीं पूरे क्षेत्र में इन आयोजनों को सफल बनाने के लिए आम जनता को सूचित और आमंत्रित भी किया जा रहा है।