
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जनपद में एआईएमआईएम का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़े हैं। इसी कड़ी में आज शहर निवासी अखिलेश कुमार त्रिवेदी ने एमआईएम की सदस्यता ली। उन्हे सदर विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, साथ ही शहर के अंदरून किला के रहने वाले कपड़ा व्यापारी मोहम्मद इरफान अंसारी को यूथ का नगर अध्यक्ष बनाया गया। उनको पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष महताब खान द्वारा सदस्यता दिलाई गई।
आपको बता दें कि, अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि, बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब गरीब मजलूमों की आवाज़ उठाते हैं। आज के इस दौर में उनसे अच्छा और इमानदार कोई नेता नहीं है। वह तन मन और धन से पार्टी के लिए काम करेंगें।
इस मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद घोसी, सचिव इरफान मंसूरी, महासचिव अनवर कुरैशी, विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, महासचिव लालू कुरैशी, जफर इकबाल, सुल्तान कुरैशी, मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।