
सार……….
⭕ 28 अक्टूबर से शुरू होंगे जूनियर शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव।
⭕ 28, 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को ब्लॉक से लेकर नगरक्षेत्र में होगा चुनाव।
विस्तार……..
रायबरेली: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अब अपनी ब्लॉक कार्यकारिणी के जल्द ही चुनाव कराएगा। सोमवार को जिला कार्यकारिणी की हुई संयुक्त बैठक में संघ की तरफ से ब्लॉकों में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। ब्लॉकों में कार्यकारिणी का गठन करने के लिए प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और 5 नवंबर तक सभी ब्लॉकों में चुनाव करा लिया जाएगा।
आपको बता दें कि, जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप यादव ने बताया कि, ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन करने के लिए प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। 28 अक्टूबर को ऊंचाहार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबूगंज, सलोन के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन, शिवगढ़ की बीआरसी, सेरनी के उच्च प्राथमिक विद्यालय सरेनी, संताव की बीआरसी, हरचंदपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कठवारा में चुनाव सम्पन्न होगा। 29 अक्टूबर को रोहनिया की बीआरसी, बछरावां की बीआरसी, लालगंज में उच्च प्राथमिक विद्यालय लालगंज, अमावां में प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर, नगर क्षेत्र में उच्च प्राथमिक विद्यालय किला बाजार, डीह में उच्च प्राथमिक विद्यालय रोखा में चुनाव होगा।
जिला कोषाध्यक्ष शिवशरण सिंह ने बताया कि, शेष ब्लॉकों में चुनाव 5 नंवबर को कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि, जगतपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय जगतपुर, छतोह में उच्च प्राथमिक विद्यालय छतोह, महराजगंज में उच्च प्राथमिक विद्यालय महराजगंज, डलमऊ में उच्च प्राथमिक विद्यालय चंद्रभूषणगंज, राही की बीआरसी, गौरा मे उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा और खीरों ब्लॉक में उच्च प्राथमिक विद्यालय खीरो में चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि, सभी जगहों पर चुनाव कराने की सहमति संरक्षक समर बहादुर सिंह की तरफ से मिल गई है। उन्होंने बताया कि, सभी ब्लॉकों में चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए जिला स्तर से पर्यवेक्षक बनाए जाएंगे। सभी ब्लॉकों में चुनाव उनकी ही निगरानी में कराए जाएंगे।
बैठक में मंडल कोषाध्यक्ष शिवसागर पाल, जिला महामंत्री सियाराम सोनकर, उपाध्यक्ष उपेंद्रनाथ बाजपेई, विक्रमादित्य सिंह, प्रवक्ता सुनील कुमार यादव, संयुक्त मंत्री शिवकुमार सिंह, शांति अकेला, आशीष तिवारी, सुरेश सिंह, देवदत्त यादव, लाल बहादुर यादव, अवधेश बहादुर, अखिलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार वर्मा, ईश्वरदिन, योगेंद्र सिंह, लक्ष्मी सिंह, नीरज कुमार, सुनीता सिंह गिरिजेश सिंह, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, कुसुम चंद्र, साधना शर्मा, मोहम्मद आजम, संदीप कुमार यादव, राजेश कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।