
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: थाना क्षेत्र के गांव नाथगंज मजरे हलोर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के मध्य जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से दो-दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में दोनों पक्षों के द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
आपको बता दें कि, एक पक्ष की ओर से नाथगंज निवासी नन्हेंलाल पुत्र श्रीपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि, पुरानी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष के बेचनलाल पुत्र श्रीपाल, मलती पत्नी बेचन लाल और शिवसी पुत्री बेचन लाल आज सुबह लाठी डंडों से लैश होकर उसके घर पर चढ़ आए और गाली देना शुरु कर दिया। मना करने पर लाठी डंडो और कुल्हाड़ी से लैस सभी आरोपियों ने उसके उपर हमला बोल दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। बचाने आए वादी के भाई श्यामलाल को भी हमलावरों ने गंभीर रूप से मारकर घायल कर दिया। जिसमें ननके लाल और श्यामलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजनों की मदद से सीएचसी लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस को दी गई तहरीर में गांव निवासिनी मालती पत्नी बेचन लाल ने आरोप लगाया है कि, गांव के ही ननकू पुत्र श्रीपाल और उनके भाई श्यामलाल द्वारा उनका पेड़ बेंच लिया गया। जानकारी होने पर विरोधी जताने वह लोग जब श्यामलाल और ननकू के पास पहुंचे तो उन्होंने बात सुनने के बजाय गालियां देना शुरू किया और लाठी डंडों से जमकर पिटाई की। जिससे बेचालाल और उनकी पत्नी मालती गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भी इलाज के लिए सीएचसी लाया गया है, जहां उनका उपचार भी चल रहा है।
मामले में कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।