
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: घर के सामने सरकारी खड़ंजे पर बकरी के पेशाब किए जाने को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हुई, इसके बाद एक पक्ष के पांच लोगों ने हमला कर महिला शिकायतकर्ता को लाठी डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। मामले में घायल की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।
आपको बता दें कि, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बेर्सरी मजरे सिकंदरपुर गांव की रहने वाली नीरज पत्नी बृजेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि, उसके घर के सामने बकरी ने पेशाब कर दिया। जिस पर उसने दूसरे पक्ष के जग प्रसाद से इसकी शिकायत की। इस पर जगप्रसाद क्रोधित होकर गालियां देने लगा। मेरे द्वारा विरोध जताने पर जग प्रसाद ने आवाज देकर अपनी पत्नी कलावती, बेटे अनिल तथा अनिल की पुत्री लाली को बुला लिया और सभी ने लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसको गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद उसके घर वाले भी आ गए और उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।