
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: अब तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शाम 6:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कटौती मुक्त बिजली सप्लाई की जाएगी। यह घोषणा उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के महराजगंज एसडीओ भैया लाल धरने पर बैठने की चेतावनी देने वाले क्षेत्र के दो लोगों को अस्वस्थ कराया, जिससे महराजगंज तहसील में आज सोमवार से शुरू किए जाने वाले धरने का कार्यक्रम स्थगित हो गया।
आपको बता दें कि, विगत काफी दिनों से क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में जमकर बिजली कटौती की जा रही थी, जिसकी वजह से किसान, व्यापारी, पढ़ने वाले बच्चे तथा समाज का हर तबका काफी परेशान था। इस मामले को लेकर महराजगंज कस्बे में बीते दिनों विद्युत सब स्टेशन के गेट पर अधिवक्ता रणविजय सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया था।
विद्युत कटौती का आलम यह था कि, कुल मिलाकर किसानों को चार-पांच घंटे ही बिजली मिल पाती थी, यही हाल शिवगढ़ और बछरावां क्षेत्र के लोगों के साथ भी हो रहा था। जिस पर सपा नेता राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज और युवा अधिवक्ता रणविजय सिंह मुरैनी ने सोमवार से तहसील परिसर में धरने पर बैठने का निर्णय लिया था। यह बात जब महराजगंज के उप जिलाधिकारी को ज्ञात हुई तो उन्होंने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता और एसडीओ से वार्ता की, किसी भी तरह विद्युत आपूर्ति ठीक करके आंदोलनकारी को धरने पर बैठने से रोक लिया जाए।
इसी क्रम में रविवार को ही विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आंदोलनकारी राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज और युवा अधिवक्ता रणविजय सिंह से फोन पर वार्ता की, आंदोलनकारियों ने जानकारी दी है कि, विद्युत विभाग के अधिकारियों से हुई वार्ता के अनुरूप अब देहाती क्षेत्रों में शाम 6:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 तक कोई कटौती नहीं की जाएगी। अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद दोनों नेताओं ने फिरहाल अपना धरना स्थगित कर दिया है।
सपा नेता राकेश त्रिवेदी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि, यदि विद्युत विभाग अपने किए गए वायदों को पूरा नहीं करता है तो भविष्य में बड़ा जनांदोलन छेड़ा जाएगा।