
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल में पठन-पाठन के साथ साथ विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास हेतु अंतर्विद्लयीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अग्रज सिंह व सह प्रबंधिका डॉ अनुश्री सिंह ने भगवान गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना व माल्यार्पण करने के पश्चात फीता काटकर किया। विद्यालय प्रबंधक अग्रज सिंह ने सभी प्रतिभागियों को सामाजिकता, सहचार्य, भ्रातत्व व खेल भावना के साथ अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को कहा।
आपको बता दें कि, प्रधानाचार्य मृदुला श्रीवास्तव ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। अंजू सिंह, सुधा सिंह और प्रीती सिंह ने प्रतिभागियों को हार जीत के चक्कर में न पड़कर पूर्ण मनोयोग से खेल में शामिल होने को कहा और विजय श्री हेतु शुभकामनाएं दी।
इसी के क्रम में वालीबॉल स्पर्धा में ब्लू टीम के मोहम्मद सैफ कुरैशी, दिव्या प्रताप सिंह, अभिनव सिंह, उज्जवल सिंह, अनुभव पटेल, आदित्य वर्मा, आयुष यादव, प्रभात यादव आदि अव्वल रहे, जबकि ग्रीन टीम द्वितीय मुकाम हासिल कर पाई।
इसके अलावा कबड्डी स्पर्धा में बालिकाओं में ब्लू टीम की रिमी सिंह, आराध्या, दिशा गौतम, अविका पाल, हनीफा, फातिमा, प्रान्वी सिंह, लाव्या व अनुकृति आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं येलो टीम द्वितीय स्थान पर रही।
खेलों की अगली श्रृंखला में कबड्डी बालक स्पर्धा में ब्लू टीम के मोहम्मद कैफ, अभिषेक द्विवेदी, शिवम यादव, आयुष सिंह, अनमोल सोनकर, सानू दीक्षित व शिवांश मिश्रा ने विजय हासिल की। जबकि येलो टीम द्वितीय स्थान पर रही।
खो-खो स्पर्धा में येलो टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और विजय दिलाने वाले प्रतिभागी सृष्टि, अरुणिमा, नैंसी, शिफा, श्रेया, आकांक्षा, अंशिका, कशिश, एकता, अंजलि आदि शामिल रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक अग्रज सिंह ने सभी विजेता प्रतिभागियों व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया, सम्मान पाकर सभी बच्चे गदगद दिखे।