
सार……..
⭕ चयन वेतनमान स्वीकृत किये जाने के संबंध में जो भी नीति बनाई जाए, उससे संगठन को भी अवगत कराया जाए, जिससे शिक्षकों को ससमय पारदर्शी तरीके से चयन वेतनमान का लाभ प्राप्त हो सके-शिक्षक संगठन।
विस्तार……….
रायबरेली: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल ने आरक्षित वर्ग के शिक्षक साथियों के चयन वेतनमान स्वीकृत किये जाने के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय तरुण कुमार तथा खंड शिक्षा अधिकारी राही बृजलाल से मुलाकात की। जिसमें उच्च न्यायालय की शरण में गए शिक्षकों तथा उसी प्रकृति के चयन वेतनमान न प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों का चयन वेतनमान स्वीकृत किये जाने के संबंध में तथ्यों के साथ अपना पक्ष रखा।
आपको बता दे कि, खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिनिधि मंडल को बताया गया कि, इस पर काफी शीघ्रता से कार्य चल रहा है और जल्द ही चयन वेतनमान स्वीकृत कर दिए जाएंगे। शिक्षक संगठन ने ये भी यह मांग किया कि, चयन वेतनमान स्वीकृत किये जाने के संबंध में जो भी नीति बनाई जाए, उससे संगठन को भी अवगत कराया जाए, जिससे शिक्षकों को ससमय पारदर्शी तरीके से चयन वेतनमान का लाभ प्राप्त हो सके।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि, संगठन को विश्वास में लेकर ही कार्य किया जाएगा, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, आरक्षित वर्ग के जिन भी शिक्षकों का चयन वेतनमान देय है वे सभी लोग अपना एक प्रत्यावेदन जनपद कार्यालय को प्राप्त करा दे जिससे सभी के आवेदनो पर विचार किया जा सके।
प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक/राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समर बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष राघवेंद्र यादव, महामंत्री सियाराम सोनकर, कोषाध्यक्ष शिवशरण सिंह, प्रवक्ता सुनील यादव, संयुक्त मंत्री शिव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, प्रा.शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष राम प्रसाद, राही संयोजक गौरव यादव ‘युवराज’, अमावां अध्यक्ष सुरेश सिंह, नगर अध्यक्ष आशीष तिवारी, शिवेंद्र सिंह, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, मेराज अहमद, अशोक प्रियदर्शी ,बाबू नेत्र पाल, अजय विक्रम, राजेन्द्र कुमार, भारत लाल, अशोक कुमार, समेत दर्जनों याचीगण शिक्षक उपस्थित रहे।