
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के मोन गांव में विगत रविवार को रायबरेली स्थित अपने आवास से घर लौट रहे एक अधिवक्ता को उसके गांव के ही लगभग एक दर्जन लोगों ने रोक लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। यही नहीं आरोप है कि, आरोपियों ने उसकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी, किसी तरह अधिवक्ता ने भाग कर अपनी जान बचाई। मामले में पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मारपीट तोड़फोड़ तथा जान से मारने की धमकी दिए जाने का मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि, मोन गांव के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि, वह रायबरेली स्थित अपने आवास से विगत 8 अक्टूबर 2023 को मोन गांव स्थित अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में गांव के राम प्रकाश, राममिलन, राम विशाल, विश्वनाथ, दीपू, कुलदीप, अरुण कुमार, अमित कुमार, शारदा शरण, मातादीन, हिमांशु ने उसे जबरन रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से अधिवक्ता चिल्लाते हुए जान बचाकर भागे तो सभी आरोपियों ने उनकी गाड़ी के साथ भी तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दिया।
कोतवाली पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, प्रथम सूचना दर्ज कर ली गई है। मामले की विवेचना की जा रही है।