
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के मोन गांव में दलित जाति की एक महिला द्वारा सात लोगों के विरुद्ध छेड़छाड़ किए जाने और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए घर में घुसकर तोड़फोड़ करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि, गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि, वह अपने घर पर मौजूद थी, तभी गांव के शारदा शरण, विशाल, राममिलन, शिवनाथ, कुलदीप के अलावा दो अज्ञात लोग उसके घर पर चढ़ आए तथा उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए उसके घर में घुस आए। जब उसकी सयानी लड़की ने बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी अभद्रता व मारपीट की, तथा कहा कि, अगर रिपोर्ट किया तो जान से मार देंगे।
पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।