
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के जिहवा गांव में एक परिवार के सामने स्थित जमीन पर नग्न होकर पेशाब करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें विरोध जताना दूसरे पक्ष के लोगों को भारी पड़ गया। नग्न होकर पेशाब करने वाले शख्स के समर्थन में उसी के परिवार के लोग लाठी डंडे लेकर मैदान में उतर आए, तथा दूसरे पक्ष के लोगों की जमकर पिटाई की, और गाली-गलौज करते हुए हमलावर पक्ष ने धमकी दी है कि कहीं रिपोर्ट किया तो जान से मार देंगे। हालांकि मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी प्रथम सूचना दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आपको बता दें कि, एक पक्ष से दी गई तहरीर में शिवकांती पत्नी बैजनाथ निवासी जिहवा ने आरोप लगाया है कि, सुबह-सुबह गांव के राजपाल उसके परिसर में आ गए तथा पेशाब करने लगे। उन्होंने जब मना किया तो वह नग्न होकर गंदी-गंदी गालियां देने लगा। विरोध जताने पर उसकी तरफ से चंद्रपाल और राम कुमारी, राजपाल व बेचू लाठी डंडे लेकर आ गए और हमला बोल दिया। उसके बचाव में बैजनाथ, तन्मय और शिवकान्ती आई, जिन्हें हमलावरों ने पीट-पीट कर घायल कर दिया और धमकी दी है कि, यदि रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से मार देंगे।
दूसरे पक्ष की ओर से भी चंद्रपाल यादव ने बैजनाथ, तन्मय और शिवकान्ती के खिलाफ लाठी डंडों से मारपीट करने तथा गाली गलौज देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, मामले की विवेचना की जा रही है। सभी घायलों को मेडिकल चेकअप के लिए सीएचसी भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।