
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: रोस्टिंग के नाम पर अंधाधुंध बिजली कटौती को लेकर बड़ी तादाद में ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र को घेर लिए और गेट के सामने धरने पर बैठ गए। धरने की जानकारी होते ही प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। मौके पर एसडीएम व सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाबुझाकर किसी तरह शांत कराया। एसडीएम द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का हल निकालने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने ज्ञापन देने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया, तब अधिकारियों ने चैन की सांस ली।
आपको बता दें कि, विगत कई दिनों से शाम होते ही रोस्टिंग के नाम पर बिजली की कटौती लगातार जारी है, जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में आक्रोश है। मंगलवार शाम को भी पूर्व की भांति विद्युत व्यवस्था होने पर क्षेत्र के बड़ी तादाद में ग्रामीणों ने मुरैनी प्रधान प्रतिनिधि व कैर प्रधान प्रतिनिधि की अगुवाई में महराजगंज विद्युत उपकेंद्र गेट के सामने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।
ग्रामीणों के धरने पर बैठे होने की खबर एसडीएम राजितराम गुप्ता, सीओ इंद्रपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम व सीओ ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया, और बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करके वार्ता के बाद समस्या का निराकरण का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।
ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया और कहा कि, महराजगंज कस्बे में बिजली होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में शाम को हो रही अघोषित कटौती बंद की जाए। फिलहाल ग्रामीणों ने रोस्टिंग में सुधार के लिए दो दिन का समय देते हुए, ग्रामीण क्षेत्र में कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति करने की मांग की और धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है। इस दौरान करीब एक घंटे तक गहमागहमी का माहौल बना रहा।