
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: यूपी के रायबरेली में महराजगंज से इन्हौना जाने वाली सड़क की बदहाल दशा को लेकर क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के रहने वाले बाबा राम केवल अनशनकारी ने आज बुधवार को महराजगंज तिराहे पर आमरण अनशन बैठने की घोषणा कर दी है। बैलगाड़ी पर सवार होकर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ गांव से निकले बाबा अनशन कारी महराजगंज की ओर चल दिए हैं।
आपको बता दें कि, उनकी प्रमुख मांग है कि, महराजगंज से सेमरौता तक 17 किलोमीटर तथा मऊ से सिकंदरपुर तक 3 किलोमीटर रोड का पुनरुद्धार तत्काल शुरू कराया जाए, अन्यथा वह आमरण अनशन जारी रखेंगे।
आपको यह भी बता दें कि, मूल रूप से महाबलगंज मजरे सिकंदरपुर गांव के रहने वाले बाबा अनशनकारी इससे पहले फरीदाबाद हरियाणा में रहते थे, विभिन्न जन समस्याओं को लेकर वह वहां भी दर्जनों बार अनशन पर बैठ कर शासन प्रशासन को अपनी मांगे मनवाने के लिए विवश कर चुके हैं। इसीलिए उनका नाम अनशन कारी रखा गया है।