
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के पूरे उदवत सिंह मजरे ज्योना गांव में सुरक्षित जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य करना एक व्यक्ति पर भारी पड़ गया। मामले में एसडीएम के आदेश पर हल्का लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दे कि, गांव निवासी गंगा राम पुत्र बाबू लाल द्वारा सड़क के किनारे की बेश कीमती सुरक्षित जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसकी शिकायत पिछले दिनों एसडीएम से हुई थी। जिस पर एसडीएम ने लेखपाल को मौके पर भेजकर निर्माण कार्य रुकवा दिया था। बताते हैं कि, बीते सोमवार से पुनः गंगा राम द्वारा सुरक्षित जमीन पर डंपरों से मिट्टी डलवाकर काम शुरू करवा दिया गया था, जिसकी शिकायत होने पर एसडीएम ने सख्ती दिखाते हुए इस बार लेखपाल को संबंधित पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश कर दिया।
हल्का लेखपाल विपिन मौर्या ने कोतवाली में तहरीर देकर संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है, मामले में कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि, लेखपाल की तहरीर पर संबंधित के विरुद्ध लोक संपत्ति निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।