
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: थाना परिसर के ठीक सामने सड़क के दूसरी ओर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तथा प्राइमरी स्कूल संचालित हो रहे हैं। दोनों स्कूलों के गेट के बीच की दूरी लगभग 50 मीटर है, इसके अंदर 2 दर्जन से अधिक दुकानदार अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए हैं। जिनकी वजह से विद्यालय आने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि, बछरावां में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सामने सब्जी तथा कबाब पराठा एवं रेडीमेड कपड़े व पिपरमेंट की जड़ बेचने वालों की दुकाने हैं। इन दुकानदारों ने विधिवत तिरपाल आदि लगाकर परमानेंट दुकानें बना ली है, सबसे बड़ी परेशानी उस समय खड़ी हो जाती है, जबकि इन दुकानों पर सामान लेने का बहाना बनाकर कुछ मनचले युवक स्कूल आती-जाती लड़कियों पर छींटाकशी करने से बाज नहीं आते, अभी कुछ दिन पूर्व इसी तरह की एक घटना को लेकर छात्रा द्वारा जब प्रतिकार किया गया था, तो एक फल विक्रेता के पुत्र द्वारा उससे मारपीट तक की गई। हालांकि पुलिस ने उस मनचले की अच्छी खासी खातिरदारी भी कर दी थी, परंतु इन मनचलें अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।
आपको यह भी बता दें कि, कक्षा 11 व 12 में पढ़ने वाली छात्राएं 16 से 20 वर्ष की आयु वाली होती है, और इनको आए दिन इनकी छींटाकशी का सामना करना होना पड़ता हैं। यही हालत प्राइमरी स्कूल के सामने की है, दोनों विद्यालयों की बाउंड्री भी कहीं नजर नहीं आ रही है, प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि, वह उच्च अधिकारियों से इसकी फरियाद कर चुके हैं। उपजिलाधिकारी से लेकर खंड शिक्षा अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तक को अवगत कराया जा चुका है। परंतु किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है।
क्षेत्रीय अभिभावकों की मांग है कि, तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए इन अवैध दुकानदारों को यहां से हटाया जाए, अन्यथा किसी दिन कोई भी बड़ी घटना घट सकती है।