
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगो, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में 6 या 6 से अधिक सदस्यों वाले परिवार और बेसहारा बृद्धावस्था लोगों को सरकार की तरफ से एक गोल्डन कार्ड बनाकर दिया जाता है। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के क्रम में उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज की ऊपर से 15वीं और नीचे से चौथी पोजीशन है को देखते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के कुछ कमी आज सीएचसी महराजगंज पहुंचकर अधीक्षक एसपी सिंह से मुलाकात कर उन्हें आस्वस्थ किया कि, वह लोग आयुष्मान कार्ड बनाने में उनकी मदद करेंगे, जिसके लिए वह (स्वास्थ्य विभाग की टीम) उन्हें ट्रेनिंग प्रदान करें।
आपको बता दें कि, उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रत्येक गोल्डेन कार्ड धारक को सरकार की तरफ से अधिकृत प्राइवेट अस्पतालों मे 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जायेगा। बड़े बड़े ऑपरेशन तक भी मुफ्त में संभव हो सकेंगे। रायबरेली शहर के नामी गिरामी अस्पताल जैसे सिटी नर्सिंग होम, जे0एन0 हॉस्पिटल, डिवाइन हॉस्पिटल, बछरावा का सरयू देवी हॉस्पिटल समेत जिला अस्पताल और समस्त सीएचसी इस योजना के तहत अधिकृत किए गए हैं। जहा पर कार्ड धारक 5 लाख रुपए तक का कोई भी ऑपरेशन मुफ्त करवा सकते हैं। अन्य बड़े शहरों में भी अधिकृत प्राइवेट अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा की छूट रहेगी।
उन्होंने बताया कि, शाशन द्वारा आयुषमान पोर्टल को अपडेट कर आम इंसान के लिए खोल दिया गया है। जिससे हर ब्यक्ति कार्ड बना सके, और अधिक से अधिक वोलेंटियर बनाने हेतु आदेशित किया गया है। अधिक से अधिक वोलेंटियर बनाने हेतु अधीक्षक डॉ0 एसपी सिंह द्वारा समस्त मीडिया कर्मियो से भी ट्रेनिंग लेने की अपील की गई।
इसी कड़ी में जिला समेत महराजगंज के चार पत्रकार बंधुओ ने सीएचसी आकर ट्रेनिंग ली, और भरपूर सहयोग का वायदा किया। मीडिया कर्मियो को भी इस कार्यक्रम में जुड़ा देख आयुष्मान कर्मियो का उत्साह दोगुना हो गया।
रविवार होने के कारण ट्रेनिंग लेने वालों की संख्या थोड़ा कम रही। कई लोगो द्वारा बताया गया कि, आज वह बाहर हैं। मीडिया अपडेट ग्रुप में लगभग 45 पत्रकार बंधु जुड़े है। बाकी सभी लोगो से अधीक्षक द्वारा कल 12 बजे सीएचसी आकर ट्रेनिंग लेने की अपील की गयी हैं।