
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बा स्थित श्री दानेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक महराजगंज की दानेश्वर शाखा में नित्य सुबह 5:30 से 6:30 बजे तक योग शिविर का आयोजन होता है। इस योग शिविर में नगर के आबाल वृद्ध सभी स्वयंसेवक समय से आकर 1 घंटे प्रतिदिन योग करते हैं।
आपको बता दें कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दानेश्वर शाखा पर अधिक संख्या का लक्ष्य लेकर योग कराया गया। इस वर्ग का कालांश डेढ़ घंटे का रहा। आज इस वर्ग की संख्या 46 रही। जिसमें विभिन्न प्रकार के आसन स्पर्श और द्वंद्व के खेल, योग, प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम- विलोम, गीत एवं सुभाषित आदि का अभ्यास कराया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है। यह समाज के हर श्रेष्ठ कार्य में नैतिकता के आधार पर, सामाजिकता के समावेश के उद्देश्य से कार्य करता है। संघ की स्थापना को वर्तमान में 98 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। शतक की ओर बढ़ता हुआ यह संगठन समाज में राष्ट्रीय चेतना का संप्रेषण करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
आयोजित योग शिविर में प्रमुख रूप से समाजसेवी ललन वर्मा, हरपाल, हरिशंकर त्रिवेदी, गौरी शंकर साहू, अमरेंद्र, शाखा कार्यवाह ओमप्रकाश फौजी आदि की नित्य प्रति समय से उपस्थिति रहती है। आज योग करने वालों की संख्या 46 रही। कार्यक्रम स्वदेश सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा ने सम्पन्न कराया।