
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के अशरफाबाद की रहने वाली जानी मानी समाज सेविका प्रेमा सिंह चौहान का आज निधन हो गया, वह 80 वर्ष की थी।
आपको बता दें कि, मृदुभाषी सरल स्वभाव की धनी प्रेमा सिंह चौहान ने बीती देर रात 2:00 बजे लखनऊ के लारी मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली। स्वर्गीय प्रेमा सिंह चौहान अपनी समाज सेवा के कार्यों के लिए जानी जाती थी, उनके निधन की खबर जैसे ही ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों को हुई उनके आवास एवं अंत्येष्टि स्थल डलमऊ गंगा के घाट पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।
स्वर्गीय प्रेमा सिंह चौहान के पार्थिव शरीर को डलमऊ गंगा घाट पर पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया।
शोक संवेदना प्रकट करने वालों में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सुशील पासी, बछरावां विधायक राम नरेश रावत, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य व पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, महराजगंज चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, पूर्व प्रमुख सत्येंद्र सिंह, पूर्व विधायक श्यामसुंदर भारती, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, विक्रांत अकेला जिला पंचायत सदस्य, राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा, वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप चौधरी, पूर्व प्रमुख महेंद्र सिंह, हरिहर सिंह, रामेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, बीजेपी नेता पवन साहू, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ऋषि सिंह, पहरेमऊ प्रधान प्रतिनिधि किशोर यादव, सूर्यभान सिंह, शिवराज सिंह, डॉ महेंद्र सिंह, पुत्तन साहू, सत्यनारायण साहू कोटेदार, मुकेश पासवान सहित सैकड़ों की संख्या पर लोग उपस्थित रहे।