
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: कोषागार निदेशालय, उत्तर प्रदेश जवाहर भवन, लखनऊ के निर्देशानुसार कोषागार रायबरेली से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनरों को जानकारी देते हुए बताया गया है कि, ‘‘ऐसे प्रकरण कोषागारों के संज्ञान में आते रहे हैं, जिनमें पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर की मृत्यु हो जाने के उपरान्त उनके परिजनों द्वारा इसकी सूचना कोषागार को नहीं दी जाती है, जिसके फलस्वरूप कोषागार द्वारा पेंशन/पारिवारिक पेंशन का भुगतान जारी रखा जाता है। बाद में जानकारी मिलने पर अधिक भुगतान की वसूली की कार्यवाही करनी पड़ती है।
आपको बता दें कि, वरिष्ठ कोषाधिकारी रायबरेली ने इस सम्बन्ध में समस्त सम्बन्धितों एवं आश्रितों से कहा है कि, यथास्थिति पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर की मृत्यु हो जाने पर इसकी सूचना कोषागार को तत्काल प्रदान की जाये। यह पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर के परिजनों का नैतिक एवं विधिक कर्तव्य है। यह भी ध्यान रहे कि, ऐसे किसी भी प्रकरण में अनियमित भुगतान की धनराशि अनाधिकृत है, जिसकी वसूली बैंक के माध्यम से अथवा भू-राजस्व के बकाये के रूप में वसूल किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।