
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन व अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के मार्गदर्शन में दिनांक 02 से 08 अक्टूबर 2023 तक मनाये जाने वाले स्वच्छता जागरुकता पखवाड़ा के अन्तर्गत विधिक सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु वृहद स्तर पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाना है।
आपको बता दें कि, स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत जन-जन तक विधिक सेवा गतिविधियों को पहुँचाने हेतु आज विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन तहसील सदर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उक्त अवसर पर शिविर का आयोजन कर उपस्थित छात्रों को पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा स्वच्छता के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। शिविर में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार, प्रवक्ता अतुल द्विवेदी, अध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह, देवी शंकर, पंकज कुमार, देवेश कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, अशोक कुमार, डॉ आर बी श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त तहसील सदर के अंतर्गत पंचायत भवन गोविंदपुर, प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर, सकल नारायण मेमोरियल स्कूल, ग्राम पंचायत डीह के प्राथमिक विद्यालय प्रथम, ग्राम पंचायत डेला, प्रा0वि0 शेखवा पुर लालगंज, आदर्श विद्यालय राजमऊ, जेपीएस महाविद्यालय छोटकावा खेड़ा इचौली व तहसील ऊंचाहार के डॉ अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता की जागरूकता की रैली निकाल कर में स्वच्छता जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान वेद प्रकाश तिवारी, पंचायत सेक्रेटरी कुमारी सुषमा वर्मा, ए0डी0ओ0 पंचायत सईद अनवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उर्मिला देवी, आशा बहू सरोज देवी, सहायिका मीरा देवी, एवं पराविधिक स्वयंसेवक जितेन्द्र कुमार द्विवेदी, नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक भारद्वाज, प्रज्ञा वर्मा, निशा मौर्या, सतीश कुमार, मयंक सिंह, तेजलाल, सरिता त्रिपाठी, वीरेन्द्र कुमार, रितुल वैश्य, नीरज कुमारी, अजय कुमार बाजपेयी, बृजपाल, जालिपा, रामकुमार, ज्योति, पम्मी देवी, रामकुमार, दीक्षा, पूनम सिंह, खुशबू भारती, पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति, राहुल की सक्रिय सहभागिता रही।