
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: 6 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार को रोस्टिंग टीम द्वारा 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र जिहवा, एवं उपकेंद्र चंद्रपुर पावर हाउस से संचालित होने वाली विद्युत व्यवस्था बाधित रहेगी।
आपको बता दें कि, अवर अभियंता दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, 33/11 केवी जिहवा पावर हाउस पर शुक्रवार को शाम 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति नहीं मिलेगी, रोस्टिंग टीम द्वारा पावर हाउस में लगे विद्युत उपकरणों की टेस्टिंग का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि, इसके अलावा 33/11 केवी उपकेंद्र चंदापुर में भी दोपहर 1:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक विद्युत उपभोक्ताओं को आपूर्ति नहीं मिल सकेगी। यहां भी रोस्टिंग टीम द्वारा पावर हाउस में लगे उपकरणों की टेस्टिंग का कार्य किया जाएगा।