
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव इंदौरा में मामूली विवाद में एक पक्ष से दो लोगों ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है।
आपको बता दें कि, गांव के रहने वाले राम कमलेश का कहना है कि, उसके पड़ोसी सुनील पाल व रामसहाय पाल मामूली बात को लेकर उसके घर पर चढ़ आए तथा गाली गलौज करना शुरू किया। जब उसने मना किया तो आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई की। उसके बचाव में उसका भाई कमलेश कुमार आया तो आरोपियों ने उसे भी मारा पीटा।
पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।