
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: तहसील क्षेत्र के गांव नेवाजगंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा 132 केवी विद्युत उपकेंद्र जिसकी क्षमता 2 × 40 एमवीए केंद्र के निर्माण हेतु भूमि पूजन व शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ। भूमि पूजन और शिलान्यास का कार्य प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया। शिलान्यास के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री वैकल्पिक सोमेंद्र तोमर और क्षेत्रीय एमएलसी एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान कृषि विपरण दिनेश प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि का सहयोग किया।
आपको बता दें कि, महराजगंज तहसील क्षेत्र के नेवास गंज गांव में आज आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है, विद्युत उत्पादन दो गुना बढ़ाकर हमने आत्मनिर्भरता को बढ़ाया है। अब हमें बिजली प्राइवेट सेक्टर से नहीं लेना पड़ता है, जैसा कि, पूर्ववर्ती सरकारें किया करती थी।
भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष योगदान से विद्युत क्षेत्र में उत्पादन क्षमता को बढ़कर दोगुना कर दिया है। इसका प्रमाण यह है कि, नगरीय क्षेत्र में सवा लाख लोगों को बिजली कनेक्शन आवंटित किए गए, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में डेढ़ करोड़ उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन दिए गए।
उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश की सरकार ने बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल कर लिया है। इसके अलावा हमारे द्वारा विद्युत उत्पादन के नए केंद्र खोले जा रहे हैं। जिससे हमारी उत्पादन क्षमता बढ़ रही है। जबकि पूर्ववर्ती सपा बसपा की सरकारों में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं किया गया। बल्कि महंगी दरों पर प्राइवेट संस्थानों से बिजली खरीद कर जनता के बहुमूल्य धन का बंदर बांट किया गया।
श्री शर्मा ने यह भी कहा कि, नेवाजगंज में बनने वाले इस बिजली पावर स्टेशन से इतनी क्षमता बढ़ेगी कि, जिले को आत्मनिर्भर करने के अलावा यहां से उत्पादित बिजली मऊ तक के लोगों को सुविधा देगी, और 09 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।
कार्यक्रम में मंत्री एके शर्मा, राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, समेत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने एक साथ बटन दबाकर शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, सलोंन विधायक अशोक कुमार ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, जिला महामंत्री शरद सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ दद्दू, हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य भोलू सिंह, मुरैनी प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह, सिकंदरपुर प्रधान डब्बू सिंह, राजकुमार सिंह मोंगा, जयभद्र सिंह, सुरेंद्र पासी, सचिन सिंह, राजापुर जमोलिया प्रधान अंजनी गुप्ता, शैलेंद्र सिंह मोन, मनीष सिंह अलीपुर, दीपक भदौरिया, नान मिश्रा, मुकेश यादव, राकेश मिश्रा, संजय सिंह चौहान के अलावा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, महराजगंज एसडीएम रजितराम गुप्ता, क्षेत्राधिकार इंद्रपाल सिंह, थाना प्रभारी महराजगंज बालेंदु गौतम के अलावा विद्युत विभाग से निर्देशक पियूष गर्ग के साथ-साथ अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।