
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: हलोर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने एक गरीब परिवार को साथ लेकर एसडीएम से मिले और पत्र देकर छप्पर के नीचे रहकर जीवन यापन कर रहे परिवार को प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग की।
आपको बता दें कि, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल हलोर के अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने एसडीएम राजितराम गुप्ता को पत्र देकर बताया कि, ठाकुर पुर मजरे भटसरा की रहने वाली शिव प्यारी पत्नी परमेश्वर छप्पर के नीचे रहकर अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ गुजर बसर कर रही है, कच्चा मकान था जो पिछले वर्ष बारिश में ढह गया था। गृहस्थी का समान भी उसी में दब गया था, अत्यधिक गरीबी का दंश झेल रही है। महिला के पास कोई आय का स्रोत भी नहीं है।
व्यापारी नेता ने एसडीएम से महिला को सरकारी सुविधाओं से लाभान्वित करने की मांग की, जिस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया।