
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: डीह डिवाई रजबहा पर मऊ सर्की गांव में टूटे पुल की घटना को एक माह बीत रहे हैं, लेकिन अभी तक विभागीय अधिकारियों ने इस पुल को ठीक कराने या इसकी जगह नया पुल बनाने की ओर कोई दिलचस्पी नहीं ली है, जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारों यात्रियों को दूर से जाकर अपनी यात्रा करनी पड़ती है। इससे क्षेत्रवासियों विशेष कर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से अनुरोध किया है कि, टूटे हुए पुल की जगह नए पुल का निर्माण तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया जाय।
आपको बता दें कि, महराजगंज इन्हौना मार्ग से मऊ सर्की होते हुए जो सड़क पूरे हनुमत सिंह, ताजुद्दीनपुर, टीसा खानपुर, अंदूपुर चन्दापुर, गोकुला, डोमापुर, ज्योना, कठीगर आदि गांव के लगभग 50000 लोगों की आबादी का इस पुल के द्वारा आवागमन होता रहा है। लेकिन जब से पुल चरमरा कर बैठ गया, वह ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है। हालांकि क्षेत्रीय जेई ने पुल गिरने की बात सुनकर मौका मुवाइना किया। उन्होंने भी ईंट से दीवाल बनाकर बैरिकेडिंग करके ध्वस्तु पुल के चारों ओर लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी। लेकिन टूटे हुए पुल के विकल्प के रूप में कोई विकल्प नही खोजा गया है।
यद्यपि जेई ने नए पुल निर्माण की बात कहकर लोगों का रोष खत्म करने का प्रयास किया। परंतु अभी तक कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। ना ही टूटे हुए पुल का मलवा हटाया गया है, और एक तरफ से दूसरी तरफ के आवागमन के लिए बाईपास का भी निर्माण नहीं किया गया है, जिससे लोगों के अंदर भारी आक्रोश उपज रहा है।
क्षेत्रीय नागरिकों राजेश सिंह, संजय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भोलू सिंह, राजकुमार सिंह उर्फ मोगा, मोतीलाल वर्मा, जितेंद्र जायसवाल, चंद्रचूड़ नाई, लाल बहादुर, अमरेंद्र पासी, पलटू रैदास, परधानिन आदि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि, ध्वस्त पुल को ठीक करा कर नए पुल का निर्माण कराया जाए।