
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के सभागार में ब्लाक महराजगंज क्षेत्र के कोटेदारों की एक बैठक बुलाई गई। बैठक में मुख्य मुद्दा ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनने पर जोर दिया गया।
आपको बता दें कि, बैठक की अध्यक्षता कर रहे अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने कोटेदारों का आवाहन किया कि, इस कार्यक्रम में वह अपनी सक्रिय भागीदारी निभावें और कम से कम प्रतिदिन 5 गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य लेकर चले। जिससे पात्र लोगों को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने यह भी बताया कि, जनपद में 18 अस्पताल इस योजना के अंतर्गत लिए गए हैं, जो काम कर रहे हैं। इन अस्पतालों में गोल्डन कार्ड लेकर जाने वालों का₹5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा।
इस मौके पर कोटेदारों में हाजी जियाउल हक, सुरेश कुमार शुक्ला, रामशंकर अवस्थी, शमशाद खान, रंजन लाल द्विवेदी, संतोष पारा, राम विश्वास मऊ, गुलाब सिंह, अमित सिंह पखनपुर, महेंद्र प्रताप सिंह, कविता मिश्रा, मोहम्मद हारिफ समेत ब्लॉक के समस्त कोटेदार एवं सीएचसी के कर्मचारीगणों शिवाकांत तिवारी बीसीपीएम, कुलदीप वर्मा आयुष्मान मित्र, सत्येंद्र सिंह बईएचडब्लू आदि मौजूद रहे।