
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: गांधी जयंती के अवसर पर श्री सूर्यपाल अग्निहोत्री इंटर कॉलेज सेमरौता 12वीं के छात्र विमल कांत अवस्थी ने मऊ के पूरे अहलादी गांव स्थित अपने आवास परिसर तथा इंटरलॉकिंग रोड पर झाड़ू लगाकर आने जाने वालों को स्वच्छता का संदेश दिया।
आपको बता दे कि, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता के संदेश को घर-घर पहुंचाने के लिए गांधी जयंती के अवसर पर छात्र विमल कांत अवस्थी ने स्वच्छता के संदेश को देने के लिए अपने हाथ में झाड़ू थामी, और अपने आवास परिसर तथा इंटरलॉकिंग रोड पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की।
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि, हर व्यक्ति अपनी व अपने आस-पास सफाई स्वयं करे। छात्र विमल कांत ने कहा- हम यदि चाहते हैं कि, हमारा शहर साफ व स्वच्छ रहे, तो हमें सबसे पहले स्वयं कदम आगे उठाना होगा, उसके बाद आपको देखकर अन्य लोग साथ आएंगे।