
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के दुसौती गांव में आज उस समय एक दुर्घटना घटित हो गई जबकि एक 7 वर्षीय बच्चा चारपाई पर बैठकर खाना खा रहा था, तभी पक्की दीवाल की ईंटें भर भरा कर उसके ऊपर गिर गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमावा ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
आपको बता दें कि, प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव निवासी योग सिंह का 7 वर्षीय पुत्र कार्तिक आज सुबह चारपाई पर बैठा खाना खा रहा था, तभी अचानक पक्की दीवाल की कुछ ईंटे उसके ऊपर भर भरा कर गिर गई, जिससे कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीख पुकार सुनकर रसोई में खाना बना रही मां दौड़कर आई और बच्चों को घायल देख शोर मचाया तो घर के बाहर बैठे परिजन अंदर पहुंचे और तुरंत कार्तिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमावा ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।