
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के पूरे सुखई स्थित स्वदेश सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती हर्षोल्लास से मनाई गई। सर्वप्रथम बापू व शास्त्री के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें याद किया गया।
आपको बता दें कि, विद्यालय के प्रधानाचार्य व कन्या भारती की अध्यक्षा शिवांकी मौर्या ने इस राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण किया। छात्र-छात्राओं ने इन दोनों महानुभावों के जीवन के स्मरणीय प्रसंगो को साझा किया। कन्या भारती की अध्यक्षा शिवांकी मौर्या, हेमा, व सत्यांश गुप्त ने अपने विचार व्यक्त किए। सेजल गुप्ता ने भावुक गीत “सलाम उन शहीदों को जो खो गए”।
“वतन को जगाके खुद सो गए” से सभी की आँखे नम हुईं। अंशिका एवं आकृति ने “गुरु को जब से देखा” व माँ भारती की स्वर्णिम माटी हमे है चन्दन” माटी हमारी पूजा माटी हमारा वन्दन। दोनों ने युगल गीत प्रस्तुत किए।
आचार्य कल्याण ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बारे में विस्तार से चर्चा की। शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य दिनेश अवस्थी ने गाँधी व शास्त्री के बचपन के संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आदित्य मौर्य आचार्य ने गाँधी के तीन बन्दर पर आधारित एक सुन्दर कविता सुनाई।
प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा ने दोनों महान विभूतियों के बारे में विस्तार से बताते हुए अपेक्षा की है कि, इन महान लोगों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में सभी आचार्या बहनों को दो दो वेश दिए। वन्दे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।