
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के हैदरगढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता जागरूकता तथा बच्चों में देश प्रेम, अपनी मिट्टी से प्रेम हेतु बच्चों को घूम-घूम कर अमृत कलश लेकर मिट्टी इकट्ठा कराई गई। कॉलेज के प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह ने भी अमृत कलश लेकर पवित्र मिट्टी इकट्ठा की।
आपको बता दें कि, सवेरे प्रार्थना सभा में बच्चों ने बापू शास्त्री पर अपने सारगर्भित विचार रखें। प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने बच्चों से देश प्रेम हेतु घर से “मेरी माटी मेरा देश” तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र व तख्ती खुद बनाकर लाने को कहा था। बहुत से बच्चों ने वह तख्ती बनाकर अपने हाथों में पकड़ रखी थी। प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने 80 बच्चों का एक दल बस से अध्यापकों के साथ क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता तथा मिट्टी इकट्ठा करने हेतु भेजा।
प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बच्चों को महात्मा गांधी के द्वारा अहिंसा आंदोलन, सत्याग्रह, छुआछूत खत्म करने, असहयोग आंदोलन तथा अंग्रेजों भारत छोड़ो पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि, शास्त्री 1965 में भारत पाक युद्ध के दौरान खुलकर अस्त्र शस्त्रों के प्रयोग की छूट की थी। शास्त्री ने महात्मा गांधी के नरों करो या मरो में संबोधन करते हुए मरो नहीं मारो कर दिया।
उन्होंने बताया कि, शास्त्री ने जय जवान-जय किसान का नारा भी दिया था। 7500 कलशों में मिट्टी आकर कर्तव्य पथ के किनारे अमृत वाटिका नमक उद्यान में 75 पेड़ लगाए जाएंगे। शीला फलकम् नाम का स्मारक भी बनेगा। हमारे जो स्वतंत्रता सेनानी- जिनका नाम इतिहास में नहीं है, उन्हें इस वीरगाथा के अनुसार उनका नाम उद्घृत किया जाएगा। यह कार्यक्रम देश की ताकत बनेंगे तथा राष्ट्र की समृद्धि को प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी नीरू वाजपेई ने वीरगाथा के निबंध में दिव्यांशी रस्तोगी, श्रेयांसा मिश्र, प्रतीक सिंह, जान्हवी सिंह को रक्षा मंत्रालय तथा शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही कृति मिश्रा, कीर्ति सिंह, आरव मिश्र तथा आदित्य साहू को कॉलेज स्तर से वीरगाथा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कृति हेतु सम्मानित किया गया।
इस मौक़े पर गिरजा शुक्ला, राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, अनिमेष मिश्रा, सुरेंद्र प्रजापति, मंजु सिंह, सरिता मिश्रा, अनुपम सिंह, लक्ष्मी सिंह, सुमन बहादुर, राज किशोर पाल, आदर्श शुक्ला, ज्योति जयसवाल, ज्योति सिंह, फ़ातिमा, साधना सिंह, रुचि सिंह, शिवानी वर्मा, गर्विता सिंह, दिलीप गुप्ता, आलोक, निखिल सहित शिक्षक शिक्षकाए व समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।