
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: 9 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता के लिए एक स्पष्ट संदेश देकर आह्वान किया था। जिसे देश के नागरिकों ने इसका स्वागत किया और सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए स्वामित्व लेने में अत्यधिक उत्साह दिखाया। परिणामस्वरूप स्वच्छता एक राष्ट्रीय स्वभाव परिवर्तन बन गया और हर किसी की जुबान पर स्वच्छ भारत मिशन एक घरेलू नाम की तरह बन गया।
मन की बात के 105वें एपिसोड में (PM Modi) ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की, जो गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर ही बापू को ‘स्वच्छांजलि’ होगी। स्वच्छता ही सेवा अभियान पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा, “1 अक्टूबर यानी रविवार को सुबह 10 बजे स्वच्छता पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। आप भी समय निकालकर स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में सहयोग करें। आप भी अपनी गली, आस-पड़ोस… किसी पार्क, नदी, झील या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर इस स्वच्छता अभियान में शामिल हो सकते हैं।”
आपको बता दें कि, इसके क्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक तारीख, एक घंटा स्वच्छता के लिए महाराजगंज ब्लॉक क्षेत्र के जमोलिया गांव के धार्मिक स्थलों श्रीनाथ बाबा मंदिर परिसर एवं मनरेगा पार्क में साफ-सफाई की गई। ग्राम प्रधान अंजनी कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ग्राम सदस्यों एवं ग्रामीणों ने अभियान में प्रतिभाग करते हुए झाडू लगा कूड़े की सफाई किया। उपस्थित ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई।
आपको बता दें कि, ग्राम प्रधान अंजनी कुमार गुप्ता ने गा़म पंचायत जमोलिया में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही स्वच्छता के प्रति गा़मीणों को शपथ दिलाई। उनका यह कार्य देखकर दूसरे ग्राम वासी भी प्रेरित हुए और स्वच्छता के इस पवित्र कार्य में अपना योगदान दिया।
अंजनी कुमार गुप्ता ने कहा कि, स्वच्छता एक निरंन्तर प्रक्रिया है जो हम सभी के दैनिक दिनचर्या में शामिल है, हमें अपने घर, परिसर, सडक़ों को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाये रखने में निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्य करना चाहिए। यही हमसब की महात्मा गॉधी जी के विचारों एवं प्रधानमंत्री की पवित्र सोच के प्रति सच्चा आदर एवं सम्मान है। उन्होने ग्रामवासियों से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए अपना अहम योगदान देने एवं अपने घरों के साथ ही पास-पड़ोस में साफ सफाई बरकरार रखने एवं स्वच्छता के प्रति एक दूसरे को जागरूक करने की अपील की गई।
इस मौके पर शिव प्रसाद यादव, रंगराज यादव, शिव शंकर सफाई कर्मी, पप्पू यादव, राम रतन सदस्य, बैजनाथ पुजारी, छोटेलाल, श्यामलाल, रामगुलाम सदस्य, सूरज बली सदस्य आदि मौजूद रहे।