
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती से पहले रविवार को देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया गया। इसी कड़ी में रायबरेली जिले के महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के गांव मऊ में बाजार स्थित प्राचीन श्री ऊंचेश्वर महादेव मंदिर स्थल पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पति भोलू सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने साफ सफाई की।
आपको बता दें कि, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भोलू सिंह ने बताया कि, प्राचीन शिव मंदिर परिसर के आस-पास नवयुवकों राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा, शिवम पाण्डेय, शिवा यादव, राजा पाण्डेय, मोहम्मद अयान, नियाज अहमद, पिंटू रैदास, विकाश रैदास, आकाश, गुल्लु, राज चौरसिया, उमानाथ सिंह आदि ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वच्छता की प्रेरणा ले स्वच्छता अभियान चला श्रमदान कर साफ सफाई किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गांव के बुजुर्ग और नवयुवको ने श्रमदान किया। राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा ने बताया कि, अभियान के तहत आज श्री ऊंचेश्वर महादेव मंदिर स्थल समेत बाजार के रामलीला ग्राउंड में जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी युवाओं ने अपने घरों तथा आसपास और गलियारों की साफ सफाई रखने का संकल्प लिया।