
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े कार्यक्रम के अंतर्गत आज 1 तारीख एक घंटा विशेष स्वच्छता श्रमदान का आयोजन विकास खंड महराजगंज के ग्राम पंचायत मऊ के गौशाला समेत मऊ सर्की गांव में ग्राम प्रधान भेलई मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान ने सर्व प्रथम स्वच्छता की शपथ दिलायी, जिसमें लगभग 50 व्यक्ति उपस्थिति रहे। तत्पश्चात श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम वासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने स्वच्छता की शपथ ली।
आपको बता दें कि, भेलई मौर्य ने कहा कि, साफ सफाई रखना जीवन में अति आवश्यक है। पूरा गौशाला परिसर समेत मऊ सर्की गांव में साफ सफाई की गयी। जिसमें ग्रामवाशियों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। ग्राम प्रधान ने विशेष स्वच्छता संबंधी श्रमदान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों की प्रशंशा की, और कहा कि, हमारा दायित्व होता है कि, हम अपने गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें। कहीं भी गंदगी न होने दें।
इसके उपरांत ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ बरीबरा कुटी गांव में बनी गौशाला पहुंचकर वहां की साफ सफाई की। उसके बाद गोवंशों को गुड़, केला खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया।