
सार……..
⭕ दो दोस्तों ने ही गंगाराम को मारपीट कर किया था घायल, इलाज के बाद घर ले जाने पर हुई थी उसकी मौत।
विस्तार……….
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: शराब पीकर नशे में धुत्त होकर दोस्तों ने ही गंगा राम के ऊपर ताबड़तोड़ हमले करके उसे मरा समझ कर रोड की पटरी के नीचे झाड़ियां में फेंक कर चलते बने थे। उधर जब परिजनों ने रात ही में गंगाराम को कराहते हुए देखा तो उसे इलाज के लिए सीएचसी महराजगंज लाए। प्राथमिक चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करने के बाद परिजन गंगाराम को घायलावस्था में लेकर घर चले गए, जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना में दी गई तहरीर में गंगाराम के दो दोस्तों का जिक्र करते हुए पिता हरीराम ने नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो दोनों ने शराब पीने के बाद आपस में हुए झगड़े के बाद हुई मारपीट की बात कबूल की है।
आपको बता दें कि, घटना बीते 27 सितंबर दिन बुधवार की रात का है। भट्टे में काम करने वाले श्रमिक गंगाराम देर रात तक घर नहीं लौटा तो बेचैन होकर उसके परिजन उसकी खोज में निकले तो देखा कि, सड़क के किनारे उगी झाड़ियां में गंगाराम कराह रहा है। फौरन उसको लेकर परिजन सीएचसी महराजगंज आए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर चोट अत्यधिक गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया। किंतु परिजन उसे जिला अस्पताल ना ले जाकर वापस घर लौट गए। जहां गंगा राम ने दम तोड़ दिया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
उधर गंगाराम के पिता हरीराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में दो लोगों मंसाराम पुत्र सुदामा निवासी गोधरिया मजरे बघई अहलवार और विनोद पुत्र स्वर्गीय सुंदर निवासी याकूबगंज मुजरे सोथी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की।
प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र गौतम ने बताया कि, पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने शराब पीकर आपस में झगड़ा करने और मारपीट करने तथा गंगाराम को बुरी तरह घायल कर झाड़ियां में फेंकने की बात स्वीकार की है, दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।