
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: एक कहावत है कि, वासना की हवस इंसान को भेड़िए के रूप में तब्दील कर देता है। यह कहावत उजागर हुई पूरे रिशाल मजरे कुशमहुरा में घटित घटना से, जिसमें घर के आंगन में सो रहे अमरदीप की हत्या की साजिश उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर तैयार की थी, और यह तो कुदरत का करिश्मा ही था कि, अमरदीप की जान बच गई। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दे कि, घटना के बारे में प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम ने बताया कि, पूछताछ में मुख्य आरोपी उपदेश उर्फ सूरज उर्फ गैना पुत्र राममिलन निवासी रंजीत खेड़ा मजरे वीर सिंह पुर थाना निगोहा जनपद लखनऊ ने बताया कि, उसका तथा अमरदीप की मां सुंदरा से प्रगाढ़ संबंध थे। एक दिन सुंदरा और उसको आपत्तिजनक अवस्था में अमरदीप ने देख लिया था। उसे संसय था कि, अमरदीप सारी कहानी अन्य लोगों को भी बता देगा। इसी बाबत उसने सुंदरा से बातचीत की। फिर दोनों ने अमरदीप को हमेशा हमेशा के लिए नींद में सुलाने का निर्णय लिया और इसी योजना के तहत उसने घर के पीछे बनी बाउंड्री वॉल फांदकर घर में घुस गया, तथा आंगन में सो रहे अमरदीप पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर अमरदीप को मौत के घाट उतारना चाहा था। लेकिन अमरदीप के शोर मचाने पर उसके नाबालिक भाई के पहुंच जाने पर वह किसी तरह छिपछिपा कर भागने में सफल रहा।
लेकिन पुलिस ने जब सुंदरा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सुंदरा ने पूरी कहानी पुलिस के समक्ष बया कर दी, और हरकत में आई पुलिस ने मुख्य आरोपी उपदेश उर्फ सूरज उर्फ गैना को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जो बातें सुंदर ने बताई थी, वही बातें उसने भी पुष्टि कर दी।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, घटना का अनावरण कर दिया गया है। आरोपी को जेल भेजा गया है।