
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के मऊ गांव में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी देवघर से दर्शनोपरांत श्री बाबा बैजनाथ कांवरिया संघ (डैडीबम) मऊ गर्वी द्वारा शुक्रवार को प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में 9वां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ दिन में 11:00 बजे से लेकर देर रात तक अनवरत चलता रहा। इस भंडारे में लगभग 5 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि में इलाहाबाद की सुप्रसिद्ध जागरण पार्टी द्वारा जगराता का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भगवान भोलेनाथ के स्वरूप का चित्रण किया गया। जिसे देख उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
आपको बता दें कि, श्री बाबा बैजनाथ कांवरिया संघ (डैडीबम) मऊ गर्वी द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गांव के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में दूर-दूर से श्रद्धालु आए और प्रसाद ग्रहण किया। इसी कड़ी में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, वीरेंद्र अवस्थी भाजपा नेता, ज्योति प्रकाश अवस्थी एडवोकेट, अमरेश स्वास्थ्य उर्फ रिंकू, राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा, जगदीश पाठक ने भी भंडारे में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण किया।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने कहा कि, ऐसे भंडारों के आयोजन से ईश्वर क्षेत्र में संपन्नता प्रदान करता हैं। पूजा अर्चना और हवन इत्यादि से वातावरण शुद्ध होता है तथा समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा ने कहा कि, इन दिनो भंडारे का आयोजन करने से प्राणी मात्र की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है तथा पुण्य की प्राप्ति होती है।
ज्योति प्रकाश अवस्थी उर्फ दीपू एडवोकेट ने कहा कि, श्री बाबा बैजनाथ कांवरिया संघ मऊ द्वारा प्रतिवर्ष करवाए जा रहे ऐसे आयोजन से युवाओं को आगे बढ़कर एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर साथ देना चाहिए। क्योंकि ऐसे आयोजनों को करने से प्राणी मात्र में विकारता दूर होती है आपसी भाईचारा और सौहार्द बढ़ता है। निश्चित ही ऐसे आयोजन हम सभी के जीवन में मिठास घोलने का काम करते हैं।
इस मौके पर दिनेश मिश्रा (संरक्षक), डैडी बम के मुकेश तिवारी, अखिलेश शुक्ला, नीतू द्विवेदी, नीतू अवस्थी, अमित तिवारी, अंजीत पांडेय (मालिक बम), रितेश द्विवेदी, कुलदीप द्विवेदी, रिंकू द्विवेदी, उमाकांत अवस्थी, पवन तिवारी, शिवम पांडेय, शैलेंद्र सैनी, सोमू तिवारी, गोलू बाजपेई, प्राशू, शुभम तिवारी, चंदन तिवारी, रोशन अवस्थी, नीलम पांडेय, मनीष मिश्रा, प्रिंस मिश्रा, यशु मिश्रा, आदित्य द्विवेदी, बलजीत द्विवेदी, सतीश सिंह, शिव दीन, सूरज नाई, चुन्नी द्विवेदी, संतोष, मनीष, अर्जुन आदि के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासियों ने प्रभु इच्छा तक अपनी गरिमामय उपस्थिति बनाए रखा और कार्यक्रम को सफल बनाया।