
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: वायरल बुखार की चपेट में आने वालों की संख्या का ग्राफ काम करने तथा समाचार पत्रों, न्यूज वेबसाइटों की खबरों का संज्ञान लेते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह ने आज कस्बा महाराजगंज के कई वार्डों में डेंगू मलेरिया निरोधक दस्ता भेज कर प्रभावित लोगों को जांच के बाद दवाईयां दी गई। महराजगंज की रहने वाली महिला “मधु” की, जो गर्भवती थी 24 घंटे पूर्व लखनऊ के एक अस्पताल में मौत हो गई। कस्बा वासियों के मुताबिक उसकी मौत डेंगू के कारण बताई जा रही है।
आपको बता दें कि, अधीक्षक ने बताया कि, उन्होंने मीडिया द्वारा प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए महराजगंज वार्ड में डेंगू मलेरिया निरोधक दस्ते को भेज कर प्रभावित लोगों का समुचित इलाज और जांच करवाई है। उन्होंने बताया कि, कस्बे में डेंगू , मलेरिया इत्यादि फैलने की खबरे मीडिया में प्रमुखता से प्रकशित की गई। जिनके मद्देनजर आज उन्होंने मेडिकल टीम का गठन कर कस्बा क्षेत्र के कई वार्डो में प्रभावी कार्यवाही की। मेडिकल टीम में डॉ0 अनुज सिंह, फार्मासिस्ट इबरार एहमद, BHw सत्येंद्र सिंह, BHW राजेश शुकला, BPM कमल श्रीवास्तव, LT अनुपम सिंह और स्टाफ नर्स प्रिया मौजूद रहीं। निरोधक दस्ता कार्यवाही हेतू सर्वप्रथम प्रशान्त जयसवाल के घर पहुँचा और मलेरिया एवं डेंगू की जांच की, साथ दवा भी वितरित की गई।
उसके उपरांत कस्बे के वार्ड संख्या 7, 8, 9 और 5 में मलेरिया तथा डेंगू के संभावित मरीजों की जांच की और संभव दवाइयां भी वितरित करवाई। इसके बाद कस्बे के समस्त संभावित मरीजो के घर जाकर गहनता से पूछताछ की गई। मच्छरों से बचाव हेतु लोगों को जागरूप किया गया। साफ सफाई हेतु प्रेरित और मलेरिया, डेंगू इत्यादि की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइया भी बांटी। भ्रमण किये गए घरों- ज्योति जयसवाल पत्नी प्रशांत जयसवाल, शिंपी जयसवाल पत्नी राहुल जयसवाल, शिवानी रस्तोगी पत्नी शुभम रस्तोगी, विमलेश वैश्य पुत्र हरिशंकर, अंकुश वैश्य पुत्र रमेश कुमार, रानी वैश्य, पवन कुमार वर्मा पुत्र सत्रोहन लाल, सृष्टि वर्मा पुत्री पवन कुमार, सौरभ वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा, संदीप रस्तोगी पुत्र पवन रस्तोगी, अंकित वैश्य पुत्र रामखेलावन, शिवा कसेरा पुत्र कपूर कसेरा, अशोक रस्तोगी आदि शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई टीम के द्वारा की गई जांच कार्यवाही से लोग संतुष्ट दिखे। इस मौके पर संदीप वैस्य मौजूद रहे।