
सार………..
⭕ अल्पसंख्यक समुदाय ने आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम, हिंदू समुदाय के लोगों ने किया स्वागत।
विस्तार……….
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मोहम्मद साहब के जन्म दिवस मिलादुन्नबी पर अल्पसंख्यक समुदाय ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें मौलानाओं ने लोगों को मोहम्मद साहब के वसूलों से अवगत कराया, तथा हिदायत दी कि, इस्लाम को मानने वाले लोग अपने मूलभूत सिद्धांतों पर अडिग रहे।
आपको बता दें कि, इस्लामिया स्कूल महराजगंज से एक विशाल जुलूस निकाला गया, जो महराजगंज चंदापुर होते हुए हैदरगढ़ मार्ग पर पहुंचा। इसके बाद जुलूस वापस आकर मुख्य बाजार की गलियों से गुजरता हुआ इस्लामिया स्कूल में जाकर समाप्त हुआ। इस जुलूस का नेतृत्व जाने-माने इस्लामी विद्वान मौलाना अतिकुर्रहमान ने किया।
जुलूस में डीजे के साथ-साथ घोड़े व अन्य पारंपरिक पोशाको से सजे युवक नेतृत्व कर रहे थे। जुलूस के गुजरने के दौरान जगह जगह हिंदू नेताओं ने भी पैकेट आदि भेंट कर लोगों का स्वागत किया, इस समय के दृश्य में गंगा जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली।
स्वागत करने वालों में सपा प्रत्याशी नगर पंचायत सोभनाथ वैश्य, सरदार फत्ते सिंह, प्रशांत जायसवाल, रिंकू जायसवाल, संदीप वैश्य, प्रिंकल सिंह, रमजान अली आदि मौजूद रहे। इस दौरान नगर के मुख्य तिराहे को सजाया गया था। जगह-जगह झंडियों के अलावा मार्ग के दोनों तरफ गुब्बारे भी लगाए गए थे।
कार्यक्रम में हाजी जियाउलहक, सपा नेता फिरोज अहमद, मोहम्मद शकील गांधी, अली अमजद, रमजान अली, मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद फारूक, अब्दुल रऊप, मोहम्मद शफीक घोसी उर्फ चुन्ना, इम्तियाज अली, मोहम्मद सिरताज, मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद चंदू, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।