
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत महराजगंज की अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने संज्ञान लिया और युद्ध स्तर पर फॉगिंग का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा सबसे ज्यादा प्रभावित वार्ड संख्या 7, 8, 9 में विशेष रूप से टीम लगाकर नालियों की साफ सफाई और फॉगिंग का काम किया जा रहा है। इसके अलावा जगह-जगह नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कीटनाशकों का छिड़काव भी किया जा रहा है। जिससे मच्छर काम हो और मच्छर जनित संक्रमण न फैल सके।
आपको बता दें कि, बीते दिनों वार्ड संख्या 7, 8, 9 में मच्छरों के काटने से दर्जनों लोगों को वायरल फीवर हो गया था। सब ने अपनी चिकित्सा शहर रायबरेली के विभिन्न चिकित्सालय समेत लखनऊ तक के अस्पतालों में कराया। हालांकि इस दौरान एक महिला की मौत हो गई। नगर पंचायत के कुछ रहने वालों ने मौत की वजह डेंगू बताया, लेकिन इस बात की पुष्टि हेतु वह कोई ठोस प्रमाण नहीं दे सके। यही हालत शेष मरीजों का है।
उधर सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि, डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है। बल्कि वायरल फीवर के ज्यादा मरीज आ रहे हैं, जिनकी समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराई जा रही है।
उधर महराजगंज के वार्ड नंबर 7, 8, 9 में कराई जा रही फॉगिंग तथा नालियों की व्यापक साफ सफाई कीटनाशकों के छिड़काव से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है। अधिकतर लोग अब नगर पंचायत प्रशासन की व्यवस्था से संतुष्ट हैं।