
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: राज्य महिला आयोग के निर्देश पर पुलिस ने एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर पहले तो उससे 25 हजार रुपए ऐठे। इसके बाद और पैसे की डिमांड कर लड़की को ब्लैकमेल करने लगे। लड़की ने मामले में पहले कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली तो उसने राज्य महिला आयोग का सहारा लिया। जहां राज्य महिला आयोग के द्वारा जारी आदेश पर युवती की तहरीर पर ब्लैकमेल करने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
आपको बता दें कि, घटना थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां की रहने वाली युवती की दोस्ती फेसबुक के जरिए थाना शिवरतन गंज के खेखरुवा गांव के रहने वाले युवक से हुई। फिर दोनों वीडियो कॉलिंग पर बात करने लगे। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और युवक ने बहला-फुसला कर युवती के साथ अश्लील वीडियो बना लिया।
इसके बाद युवक ने अश्लील वीडियो दिखाकर एक बार युवती से 25 हजार रुपए ऐठ लिए, इसके चंद दिनों बाद युवक लड़की से भारी भरकम रुपए की डिमांड करने लगा। युवती द्वारा बड़ी धनराशि देने से असमर्थता जताने पर- तो आरोप है कि, युवक ने सोशल मीडिया पर युवती का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद युवती कार्यवाही के लिए थाना महराजगंज पहुंची आरोप है कि, उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई, तब उसने राज्य महिला आयोग की शरण ली।
राज्य महिला आयोग के दखल पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में अमेठी जनपद के खेखरुवा गांव निवासी मनीष सिंह को आरोपित किया गया है। कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम का कहना है कि, एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की गहन जांच की जा रही है।