
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: थाना क्षेत्र में एक डंपर चालक की उद्दंडता के चलते पेठे से लदा पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसके चलते चालक को जहां चोटे आई, वहीं लाखों रुपए का माल बर्बाद हो गया।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार की सुबह एक पिकअप कानपुर से पेठा लोड करके आजमगढ़ के लिए जा रहा था, जैसे ही वह बछरावां थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के पास पहुंचा तभी आगे से आ रहे एक डंपर ने जोरदार टक्कर मारने का प्रयास किया, टकराव से बचाने के लिए पिकअप चालक ने बाई तरफ पिकअप को एकदम से मोड़ दिया, नतीजा यह हुआ वह बगल में स्थित खाई में जा गिरा, और पलट गया। जिससे गाड़ी में लदा पेठा कीचड़ तथा पानी में जा गिरा। घटना होते ही तत्काल ग्रामीण दौड़ पड़े और उन्होंने किसी तरह चालक को बाहर निकाला मौके का फायदा उठाकर डंपर चालक फरार हो गया।
घटना की सूचना थाना बछरावां में दे दी गई है।