
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के चौकी थुलवासा के पास महराजगंज रायबरेली रोड पर बृहस्पतिवार की भोर एक 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला था। जिसे परिजन लेकर सीएससी महराजगंज पहुंचें थे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। लेकिन रायबरेली जिला चिकित्सालय रेफर करने के बावजूद अस्पताल ना ले जाकर घायला अवस्था में परिजन युवक को घर ले गए, जहांं कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई थी। सुबह युवक की मौत की खबर सुनकर मौके पर सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क पर शव रखकर धरना प्रदर्शन भी किया था। पुलिस के समझाने पर लोग माने। बाद में फिर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें दो लोगों को नामजद किया गया है। हत्या किस कारण से की गई, यह वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। जबकि पोस्टमार्टम होने के बाद आज शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि, मामले में मृतक गंगाराम (24) के पिता हरीराम निवारी याकूबगंज ने पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के दो साथियों पर ही घटना को अंजाम देने का अंदेशा जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना में मारे गए गंगाराम के पिता हरिराम ने प्रथम सूचना दर्ज कराकर आरोप लगाया कि, उसके लड़के की दोस्ती खैरा निवासी मंसाराम और याकुबगंज के रहने वाले विनोद कुमार कोरी से थी। इसलिए उन्हें पूरा यकीन है कि, इन दोनों लोगों ने मिलकर ही उनके पुत्र की हत्या की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। छानबीन कर असली हत्यारे को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।
हालांकि घटना में मृतक के पिता हरीराम ने पुलिस को जो तहरीर दी है, उसमें मुकदमा तो पुलिस दर्ज कर लिया है। लेकिन विश्वससूत्रों से मालूम हुआ है कि, घटना में बहुत नजदीकी लोगों का भी हाथ हो सकता है। यह तो विवेचना के उपरांत ही पता चलेगा, की कौन है गंगाराम का असली हत्यारा।